20-07-2023
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स ट्रायल में मिली छूट का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा है। हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और संजीत कलकल ने विनेश-बजरंग को डायरेक्ट एंट्री देने के भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के फैसले को चैलेंज किया है। मांग है कि किसी भी पहलवान को ट्रायल में कोई छूट न दी जाए। इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।
IOA की एडहॉक कमेटी 22 और 23 जुलाई को एशियन गेम्स के ट्रायल करा रही है। इसमें विनेश और बजरंग हिस्सा नहीं लेंगे। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों में विनेश और बजरंग शामिल थे। ओलिंपियन योगेश्वर दत्त समेत कई रेसलर्स ने कहा है कि विनेश और बजरंग को छूट देने से कई योग्य पहलवान पीछे रह जाएंगे।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत